Photos: ZERO के सेट से लीक हुआ कैटरीना कैफ का ये लुक, लाल साड़ी में लगी गजब की खूबसूरत
इसी दौरान फिल्म के सैट पर शाहरुख खान भी कैप्चर किए गए.इस दौरान शाहरुख खान बेहद कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे थे. (Photos - Manav Manglani )
यह फिल्म 21 दिसबंर को जारी होगी. इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं. दोनों कलाकार इससे पहले 'जब तक है जान' में नजर आ चुके हैं. (Photos - Manav Manglani )
फिल्म 'जीरो' के सेट से कैटरीना कैफ की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. (Photos - Manav Manglani )
(Photos - Manav Manglani )
(Photos - Manav Manglani )
फिल्म में शाहरुख एक बौने की भूमिका में हैं. यह एक कहानी है, जो किसी के जीवन में खामियों के साथ जीना सिखाती है. फिल्म का टीजर 1 जनवरी को जारी हुआ था, जिसमें बौने शाहरुख नाचते हुए नजर आए थे. (Photos - Manav Manglani )
इससे पहले भी फिल्म 'जीरो' के सेट से कई बार तस्वीरें सामने आती रही हैं. (Photos - Manav Manglani )
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं. (Photos - Manav Manglani )