इलियाना डी क्रूज ने अपने साथ हुए मिसबिहेव के बाद यूं निकाला गुस्सा...
ABP News Bureau | 21 Aug 2017 04:59 PM (IST)
1
अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने अपने साथ हुए मिसबिहेव के बाद सिलसिलेवार ट्वीट में अपना गुस्सा निकाला. आगे जानें उन्होंने ट्वीट में क्या-क्या लिखा है....
2
29 साल की अभिनेत्री ने कहा कि वह भले ही एक ‘पब्लिक फिगर’ हैं लेकिन इससे किसी को उन्हें परेशान करने का कोई अधिकार नहीं मिल जाता.
3
उन्होंने लिखा, ''मैं एक पब्लिक फिगर हूं. मैं जानती हूं कि मुझे एक निजी तथा गुमनाम जिंदगी देने का सुख प्राप्त नहीं है.''
4
इलियाना ने कहा, 'इसे प्रशंसकों की गतिविधि के साथ न मिलाया जाए. आखिरकार मैं एक महिला हूं.'
5
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन यह किसी भी पुरुष को मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार नहीं देता.'
6
इलियाना ने ट्वीट में हादसे का कोई जिक्र नहीं किया है. (सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)