EXIT POLL: हेमा, उर्मिला से लेकर रवि किशन तक, जानिए कौन जीत रहा है और किसे मिल रही है हार
आजमगढ़ से भोजपुरी एक्टर निरहुआ भी हार रहे हैं. वो बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से है. इस सीट पर अखिलेश की जीत हो रही है.
रामपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर जया प्रदा चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर ये अभिनेत्री आजम खान को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. 23 मई को नतीजे घोषित होंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आ चुका है. इस चुनाव में हेमा मालिनी से लेकर उर्मिला मातोंडकर और रवि किशन तक, कई बड़े सितारे चुनावी मैदान में हैं. आपको बताते हैं कि इन सितारों में किसे जीत मिल रही है और किसे हार.
बॉलीवुड सिंगर हंसराज हंस भी दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सीट भी खतरे में है.
मधुरा से सांद हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इस बार उनकी इस सीट पर खतरा है.
गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभिनेता रवि किशन की सीट पर भी खतरा है.
पटना साहिस से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा भी हार रहे हैं.
फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर की बीजेपी के गोपाल शेट्टी के साथ कांटे की टक्कर है. उनकी सीट भी खतरे में है.