निक-प्रियंका ने Cannes में होस्ट की डिनर पार्टी, हिना-हुमा ने निक 'जीजू' को खास अंदाज में कहा थैंक्स
दुनिया भर में इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम हैं. इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए काफी सारी बी टाउन की अभिनेत्रियां भी गई हैं. ऐसे में इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने सभी के लिए डिनर पार्टी होस्ट की.
इसके साथ ही हुमा कुरैशी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, स्ट्रॉन्ग महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं, रीयल वुमेन एक दूसरे का सपोर्ट करती हैं. शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जीजू हमारी रात को देसी गर्ल पॉवर बनाने के लिए.
प्रियंका इस पार्टी में काफी हॉट अंदाज में पहुंची थीं.
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पीसी ने भी अपने फैंस को अपडेट दिया है.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
निक के साथ सेल्फी लेती हिना खान. हिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए निक और प्रियंका दोनों का शुक्रिया अदा किया है.
बता दें कि हिना ने इस साल कान्स रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. वो यहां अपनी डेब्यू फिल्म 'लाइन्स' का ट्रेलर रिलीज करने के लिए गई हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए सभी ने पार्टी, प्यार और सपोर्ट के लिए निक और प्रियंका का शुक्रिया आदा किया है.
इस पार्टी में निक प्रियंका ने सभी को पर्सनली इनवाइट किया. इस दौरान की सभी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.