Happy Birthday: ग्लैमरस अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर और कई सुपरहिट आईटम नंबर दे चुकी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर चुकी हैं. 43 साल की मलाइका की उम्र इतनी हो गई हो लेकिन वे आज भी हॉट अभिनेत्री के रुप में गिनी जाती हैं. मलाइका के बर्थ-डे पर आज हम आपको उनकी तस्वीरों के जरिए बता रहे हैं कुछ खास बातें.
'छैंया-छैंया' और 'मुन्नी बदनाम हुई' मलाइका के दो पॉपलुर आईटम सांग है. साल 2008 के बाद वे फिल्म निर्माता बन गई. उनकी कंपनी ने 'दंबग' और 'दंबग 2' बनाई. मलाइका वीजे, डांसर, मॉडल, अभिनेत्री, टीवी शो जज के रुप में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनको एक्टिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसलिए वे कोशिश करती हैं कि एक्टिंग न करें.
मलाइका का एक बेटा भी है अरहान खान. जो कि 16 साल का है. मां और पिता दोनों के फिल्मी दुनिया में होने के बाद भी अरहान हमेशा बॉलीवुड के दूरियां बनाने की कोशिश करते हैं.
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी रचाई. पिछले साल 2016 में इन दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों की शादी करीब 18 साल चली थी. तलाक के बाद मलाइका ने कभी भी दोनों के तलाक के कारण के बारे में कभी बात नहीं की. वहीं अरबाज खान भी इस मामले में हमेशा चुप रहे.
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
साल 2011 में 1235 लोगों के साथ मिलकर 'मुन्नी बदनाम' हुई गाने पर डांस करने का रिकार्ड भी मलाइका ने बनाया है.
(Photo: Social Media)
आगे देखिए मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे कि इस अभिनेत्री के लिए Age तो सिर्फ एक Number है.
मलाइका हर दिन खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं. वे दिन की शुरुआत गरम पानी पी कर करती हैं. साथ ही लांच में ज्यादातर साउथ इंडियन डिशेज लेती हैं. वे हर दिन 20 मिनट की एक्साइज और योगा भी करती हैं.
(Photo: Social Media)
मलाइका अरोड़ा की खास बात यह है कि वे कई सारे कल्चर को जानती हैं. उनकी मां मलायली थी, वहीं पिता पंजाबी थे. साथ ही उन्होंने अरबाज खान से शादी के बाद मुस्लिम संस्कृति को भी करीबी से देखा.
मलाइका तलाक के बाद भी अरबाज खान से हमेशा जुड़ी रही हैं. वे हमेशा अरबाज से मिलने जाती है. दोनों फैमली कार्यक्रमों में साथ जाते हैं. कुछ ही दिन पहले अरबाज के जन्म दिन पर भी मलाइका केक लेकर पहुंची थी.