मां करीना कपूर से मिलने शूटिंग के सेट पर पहुंचे तैमूर, देखें तस्वीरें
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
(Photo: Manav mangalani)
करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इसकी तस्वीरें हमने आपको पहले भी दिखाई थीं.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- कल हमारे सेट पर एक स्पेशल विजिटर आया. #taimur #ourjaan.
शूटिंग के दौरान की ये तस्वीरें भी करिश्मा ने अपने इंस्टा पर शेयर कीं.
दो दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा और उनके बच्चों के साथ एक स्टुडियों के बाहर नज़र आईं. यहां पर उनके साथ मां बबीता कपूर भी थी. खास बात ये रही कि इस शूटिंग के दौरान तैमूर अली खान भी सेट पर पहुंचे जिसकी तस्वीर करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शयेर की हैं. आगे देखें
जब ये पूरा परिवार शूटिंग के लिए मुबंई के एक स्टुडियो पहुंचा उसी वक्त ये तस्वीरें क्लिक की गईं. (Photo: Manav mangalani)
बता दें कि शूटिंग के लिए करिश्मा के साथ उनकी बेटी समायरा और बेटे कियान भी पहुंचे थे. (Photo: Manav mangalani)