देश ही नहीं दुनियाभर में ‘गोलमाल अगेन’ कर रही है जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले चार दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
आपको बता दें कि यह फिल्म दिवाली के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
अजय देवगन की इस फिल्म का सीधा मुकाबला आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से था, लेकिन कमाई के मामले में अजय की ‘गोलमाल अगेन’ आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से काफी आगे निकल चुकी है.
रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ की चौथी कड़ी ‘गोलमाल अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही खूब धमाल मचा रही है.
देश में कमाई करने के साथ साथ ये फिल्म विदेशो में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
इतनी जबरदस्त कमाई से खुश फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा, मुझे खुशी है कि 'गोलमाल अगेन' ने इस दीवाली पर खुशी, उत्साह और मुस्कुराहट बिखेरने के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मैं 'गोलमाल' श्रृंखला की सफलता और उसे मिले प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रगुजार हूं.
फिल्म के मेकर्स ने जानकारी दी है कि 'गोलमाल अगेन' ने अपनी रिलीज के पहले चार दिनों में दुनिया भर में बॉक्स-ऑफिस पर 156 करोड़ रुपये की कमाई की है.