ऐश्वर्या की मां के घर में लगी आग, आनन-फानन में पहुंचे ऐश-अभिषेक
एबीपी न्यूज़ | 25 Oct 2017 09:26 AM (IST)
1
मौके पर घबराए परिजनों की देखभाल करतीं ऐश्वर्या.
2
सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन.
3
पूरी घटना की जानकारी लेती ऐश्वर्या राय.
4
सचिन तेंदुलकर की सास से बात करते ऐश्वर्या और अभिषेक.
5
आपको बता दें कि इसी साल ऐश्वर्या राय के पिता का भी देहांत हुआ है.
6
खबर सुनते ही ऐश्वर्या काफी परेशान हो गईं और आनन फानन में मां का हाल जानने निकल गई.
7
ऐश्वर्या की मां के साथ सचिन तेंदुलकर की सास का घर भी इसी बिल्डिंग में हैं.
8
बांद्रा स्थित लामेर बिल्डिंग में भारी आग लग गई थी. इसी बिल्डिंग में ऐश्वर्या की मां रहती हैं.
9
इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक काफी परेशान नजर आए.
10
ऐश्वर्या राय बच्चन की मां वृंदा राय जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसमें भयानक आग लग गई जिससे पूरा बच्चन परिवार काफी परेशान हैं. ऐसे में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन तुरंत वहां पहुच गए.