WWC: फाइनल में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे अक्षय कुमार, उल्टा झंडा लहराने की वजह से हुए ट्रॉल
लेकिन अक्षय के इस फोटो पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. दरअसल फोटो में अक्षय तिरंगा को उल्टा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस वजह से लोग अक्षय से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
इंग्लैंड की स्टार शरबसोल के आगे दवाब में आई टीम इंडिया हार का मुंह देखना पड़ा. शरबसोल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 9.4 ओवरों में 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
गौरतलब है कि तिरंगा में केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है लेकिन अक्षय लॉर्ड्स के मैदान में जिस तरह से तिरंगा हाथ में लहराते हुए दिख रहे हैं उसमें केसरिया रंग नीचे है और हरा रंग ऊपर है.
अक्षय ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, लोगों ने उन्हें सलाह देनी शुरु कर दी- तिरंगा उल्टा है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
भारतीय महिला टीम की 44 सालों के इतिहास को बदलने की कोशिश आखिरी के कुछ पलों में हार गई. क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर भारतीय महिलाओं ने मैच में पूरी जान लगाई लेकिन आखिरी के कुछ पलों में एक के बाद खराब शॉट खेलना और दबाव में आना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया.आगे पढ़ें कुछ और कमेंट्स जो अक्षय के फोटो पर लोगों ने किया है...
बता दें कि महिला विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हाथों 9 रनों से हारकर भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना टूट गया. पूनम राउत-हरमनप्रीत के अर्धशतक और झूलन की बेहतरीन गेंदबाज़ी भी भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही. आगे पढ़ें कुछ और कमेंट्स जो अक्षय के फोटो पर लोगों ने किया है...
अक्षय के इस फोटो पर जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं कुछ फैंस उनका समर्थन भी कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने अक्षय को यह सलाह भी दिया कि उन्हें यह फोटो सोशल मीडिया से हटा लेना चाहिए.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार आज महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान से तिरंगे के साथ अपना एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. आगे जानें पूरा मामला...