WWC FINAL : लता, शाहरुख, अक्षय समेत तमाम हस्तियों ने टीम को कहा- ऑल द बेस्ट
सुनील शेट्टी ने कहा, अपना खेल दिखाओ और चीजें अपने आप होती जाएंगी. आपसे एक और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. शुभकामनाएं.
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, कम आन इंडिया. महिला विश्व कप फाइनल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम.
सभी जाने-माने सितारों ने अपने ट्वीट के जरिए महिला टीम की हौसला-अफजाई करने के साथ-साथ उनकी खिताबी जीत की कामना भी की है.
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और अभिनेता शाहरुख खान सहित कई जानी-मानी हस्तियां रविवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत कामना कर रहीं हैं. आगे जानें शाहरुख, सचिन, अक्षय समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने क्या कहा है...
तीन बार खिताब जीत चुकी इंग्लैंड और अपनी पहली खिताबी जीत की कोशिश में लगी भारतीय टीम के बीच फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आगे देखें अक्षय ने वीडियो शेयर कर क्या कहा है...
अक्षय कुमार ने कहा, आगे बढ़ो भारत, हमारी महिला क्रिकेट टीम को एक अरब प्रशंसकों के समर्थन का अहसास कराओ. गर्व है. This is how excited I am, never in my life have I run for a train barefoot to make it in time for a match!! Come on #WomenInBlue #WWC17Final pic.twitter.com/hYFhTrP6eZ— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 23, 2017
श्रद्धा कपूर ने अपने ट्वीट में कहा, महिला विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को खेलता देख गर्व महसूस हो रहा है. शुभकामाएं. महिला शक्ति हर तरफ.
अनिल कपूर ने ट्वीट किया, आज के विश्व कप फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, महिला विश्व कप फाइनल के लिए हमारी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं.
तेंदुलकर ने कहा, विश्व कप फाइनल के लिए हमारी महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं. हम सब आपकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं.
शाहरुख ने ट्वीट किया, महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने हमें गौरवान्वित किया है. आप सबको शुभकामनाएं और अच्छा खेल दिखाएं. सभी खिलाड़ियों को प्यार.
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं. आप सर्वश्रेष्ठ हैं. जय हिंद, जय हो.