बेहद खास होगा रणवीर की दुल्हनियां बनने जा रही दीपिका का BRIDAL लुक, यहां जानिए
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी को एक दिन ही बचा है. दोनों ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है. ऐसे में उनके फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर ये हसीना शादी के जोड़े में कैसी लगने वाली हैं. दीपिका की शादी का जोड़ा तो नहीं लेकिन हम आपके लिए लाए हैं इनके कुछ बेहद खूबसूरत ब्राइडल लुक. दीपिका की इन तस्वीरों को देखने भर से ही आपको अंदाजा हो जाएगा की वो अपनी शादी में कितनी खूबसूरत लगने वाली हैं.
दीपिका का ये ब्राइडल लुक उनके लिए बेहद खास है. वो खुद भी साउथ इंडियन हैं इसलिए उनका ये साउथ इंडियन ब्राइडल का लुक उनके दिल के बेहद करीब है. ये लुक उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का है. अब दीपिका अपनी शादी में कौन-सा लुक अपनाने वाली हैं इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन दीपिका के ये सब अवतार देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई देने वाली हैं.
इस तस्वीर में आप दीपिका को एक साथ दो अलग-अलग अंदाज देख सकते हैं. इस तरफ लहंगा पहने दीपिका जंच रही हैं तो दूसरी ओर शरारा पहने दीपिका अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
दीपिका पादुकोण इस राजपूती अंदाज में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं जितनी कि बाकी के लुक्स में लग रही थीं. ये तस्वीर उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पद्मावत' की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सिर्फ पहनावे से ही नहीं बल्कि आंखों में भी राजपूती आन-बान-शान को लिए नजर आ रही हैं.
वहीं दीपिका पादुकोण के इस ब्राइडल लुक की बात करें तो ये उनकी सुपरहिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का है. इस फिल्म की रिलीज के वक्त दीपिका एक मुस्लिम दुल्हन बनकर कुछ इस खास अंदाज में रैंप पर उतरीं थी. हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम ब्राइडल लुक में भी दीपिका गजब की खूबसूरत लग रही हैं.
दीपिका का ये लुक एक फैशन शो का है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने ब्राइडल लुक में रैंप पर वॉक किया था. दीपिका का ये इंडियन ब्राइड लुक बेहद खास है. बेहद सिंपल अंदाज में भी दीपिका इस लुक कितनी खूबसूरत लग रही हैं.