IN PICS: पहली बार घुड़सवारी का लुत्फ उठाते नज़र आए सैफ-करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ज घुड़सवारी करते नज़र आए हैं. घोड़े की सवारी के दौरान तैमूर काफी खुश भी नज़र आए. इस दौरान वहां मौजूद पापराज़ी ने तैमूर की कई दिलचस्प तस्वीरें अपने कैमरा में कैद की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर अली खान ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर भी उनका नाम लिखा हुआ नज़र आया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज वो घुड़सवारी के दौरान बेहद खुश नज़र आए और अपनी पहली घुड़सवारी का पूरा मज़ा लेते दिखे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि उस वक्त तैमूर सैफ की गोद में थे, खुद घुड़सवारी नहीं कर रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
याद दिला दें कि इससे पहले तैमूर को उनके पहले जन्मदिन के मौके पर पिता सैफ ने घोड़े की सवारी करवाई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लगभग रोज़ाना है तैमूर की दिलचस्प तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि तैमूर बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से हैं जो हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहला मौका है जब छोटे नवाब तैमूर अली खान ने घुड़सवारी का लुत्फ उठाया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान वहां तैमूर की देखभाल के लिए लोग मौजूद रहे. सभी तैमूर को घुड़सवारी करते देख काफी खुश नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर की ऐसी तस्वीरें इससे पहले कभी नहीं आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)