JNU पहुंचकर चुपचाप खड़ी कन्हैया के नारों को सुनती रहीं दीपिका पादुकोण, सामने आईं हैं ये तस्वीरें
आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में कन्हैया कुमार भी पहुंचे थे. उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अचानक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंच गईं. दीपिका वहां जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं और स्टूडेंट्स को अपना समर्थन दिया.
प्रोटेस्ट में शामिल हुईं दीपिका ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की. हमले में आईशी को भी गंभीर चोटें आईं हैं.
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
काफी देर वहां रहने के बाद दीपिका पादुकोण गाड़ी में बैठकर वहां से चली गईं.
दीपिका ने आगे कहा, जिस तरह किसी भी मुद्दे के खिलाफ हम सड़कों पर उतरते हैं उस पर मुझे गर्व है. अगर हम समाज में बदलाव देखना चाहते हैं या अपनी बात मनवाना चाहते हैं तो हमें ये करना चाहिए.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा मुझे गर्व है कि हम खुद की बात रखने से डरते नहीं हैं और हम इसके बारे में सोच रहे हैं, अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.
जेएनयू पहुंचकर दीपिका ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने छात्रों पर हुई हिंसा की निंदा की.
दीपिका ने जेएनयू पहुंचकर स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन ज़रूर दिया, लेकिन उन्होंने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
दीपिका पादुकोण विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ में खड़ी रहीं और चुपचाप जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण और आज़ादी के नारों को सुनती रहीं.