PHOTOS: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग ब्लैक साड़ी में दिखीं तब्बू, तेजी से वायरल हो रहा है ये अंदाज
फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. 'अला वैकुंठपुरमलो' से तब्बू एक दशक से अधिक समय बाद तेलुगू फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
अपने प्रदर्शन के बाद, उन्होंने कहा, गीत के लिए थमन सर को धन्यवाद. अल्लू सर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.
इवेंट में संगीतकार थमन एस सहित फिल्म की टीम सोमवार को शमिल हुई. बॉलीवुड में एक चर्चित नाम अरमान ने 'बुट्टा बोम्मा' गाया.
त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित 'अला वैकुंठपुरमलो' ने पहले ही अपने गीतों के 'समाजावारगमना', 'रामुलु रामुला' और 'ओएमजी डैडी' के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है.
ये इवेंट साउथ इंडिया का सबेस बड़ा म्यूजिकल नाइट रहा, जिसमें करीब 50 संगीत कलाकारों जैसे अरमान मलिक और शिवमणि ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया.
अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री तब्बू ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के म्यूजिक को प्रमोट किया.