बर्थडे से एक दिन पहले डेजी शाह ने देखिए कैसे मनाया जश्न, यहां हैं तस्वीरें
इन तस्वीर में डेजी शाह बच्चों के साथ केक काटती नजर आ रही हैं.
इस सेलिब्रेशन पर डेजी ने कहा, स्माइल फाउंडेशन के बच्चों के साथ शानदार समय बिताया. वे बहुत-ही प्यारे हैं. यह पहली बार है जब मैंने इन प्यारे बच्चों के साथ अपने जन्मदिन से एक दिन पहले जश्न मनाया.
(Photo: Fotocorp)
इतना ही नहीं यहां डेजी शाह ने अपने हिट गानों पर बच्चों के साथ डांस भी किया.
'जय हो' और रेस 3 जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी डेजी शाह ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर भी शेयर कीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री डेजी शाह आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कल ये अभिनेत्री अपनी मां के साथ एनजीओ स्माइल फाउंडेशन पहुंचीं और बच्चों के साथ अपना जन्मदिम्न मनाया.
उन्होंने कहा, मैंने उनके साथ बहुत मजे किए. उन्होंने गाया, डांस किया और मुझसे बचपन की यादों के बारे में पूछा. इस तरह के क्षण जीवन को शानदार बनाते हैं.