कभी सेंसुअल अदाओं के लिए मशहूर चित्रांगदा अब बड़े पर्दे से हैं काफी दूर, जानें आजकल क्या कर रही हैं
भले ही चित्रांगदा बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन टीवी पर उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. उनके फैंस को अब उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है.
2017 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्ना माइकल'' में उनका कैमियो अपियरेंस था.
इससे पहले चित्रांगदा फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में नवाजुद्दीन के साथ नज़र आने वाली थीं लेकिन अंतरंग सीन नहीं करने की वजह से उन्होंने ये फिल्म बीच में छोड़ दी थी. इस पर काफी बवाल भी हुआ था.
इसके बाद 2015 में चित्रांगदा फिल्म 'गब्बर इज बैक' के गाने 'आओ राजा' में अपना सेंसुअल अंदाज दिखाती नज़र आईँ थीं.
करीब चार साल से मुख्य भूमिका से दूर इस अभिनेत्री के पास अब बॉलीवुड की दो फिल्में हैं. एक फिल्म है Saheb, Biwi Aur Gangster 3 और दूसरी है Baazaar.
मुख्य भूमिका में चित्रांगदा आखिरी बार फिल्म 'आई मी और मैं' और 'इंकार' में नज़र आईँ थीं. ये फिल्में 2013 में रिलीज हुई थीं.
फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में उन्होंने ग्लैमरस टीचर का किरदार निभाया था.
बता दें कि चित्रांगदा सिंह ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था उस वक्त उनकी हॉट अदाओं की हर तरफ चर्चा रहती थी.
इस अभिनेत्री ने अब टीवी का रुख कर लिया है और इन दिनों टीवी पर डांस रिएलिटी शो में इन दिनों जज के तौर पर नज़र आ रही हैं.
'ये साली ज़िंदगी', 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'देसी ब्वॉयज' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं.
फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में उन्होंने ग्लैमरस टीचर का किरदार निभाया था.
इसके अलावा वो इन दिनों लॉन्च इवेंट्स में भी नज़र आने लगी है.
हाल ही में एक फोन के लॉन्च पर चित्रांगदा कुछ इस ग्लैमरस अवतार में पहुंचीं.