‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ पहले दिन पार कर सकती है 10 करोड़ का आंकड़ा!
इसके इतर बीते कुछ महीनों से मंदी की मार झेल रहा फिल्म जगत यानी बॉलीवुड इंडस्ट्री महज 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें लगाए बैठा है.
साथ ही फिल्म में अनुपम खेर और दिव्येंदू शर्मा भी आपको सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. जबकि फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. आपको ये भी बताते चलें कि अक्षय इस फिल्म में पहली बार भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म मुख्यतौर पर ग्रामीण भारत में खुलें में शौच की समस्या पर बात करती है.
आपको ये भी बताते चलें कि “टॉयलेट : एक प्रेम कथा” में अक्षय के साथ मुख्य भूमिका में फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुईं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हैं.
तरण ने आगे लिखा है, “टॉयलेट : एक प्रेम कथा”,एंटरटेनमेंट के साथ एक शानदार ढंग से सामंजस्य बिठाते हुए एक मजबूत सामाजिक संदेश दे रही है. अक्षय, भूमि और दिव्येंदू का शानदार प्रदर्शन.”
इसके अलावा अक्षय की इस फिल्म को समीक्षकों का भी पोजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का वन वर्ड रिव्यू देते हुए मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा है, “ एक्सीलैंट.”
वहीं ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ अक्षय की साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है, इससे पहले अक्षय की जॉली एलएलबी 2 ने भी शानदार कलेक्शन करते हुए पहले दिन 13.20 करोड़ का कारोबार किया था.
दरअसल राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड के कई दूसरे सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 10 से 13 करोड़ रूपए की धमाकेदार ओपनिंग के साथ अपने वीकएंड की एक सधी हुई शुरूआत कर सकती है.
फिल्म को देश ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म के रिलीज होते ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि यह फिल्म, इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है.
स्वच्छता को लेकर बनी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज यानी 11 अगस्त को रिलीज हो गई.