बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने विदेश रवाना हुए शाहिद कपूर, देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें
ABP News Bureau | 10 Aug 2017 09:50 AM (IST)
1
कुछ दिनों पहले ही इस शो में पहुंचे शाहिद ने कहा था, ''मीशा के जन्मदिन के समय हम यहां नहीं होंगे. मैं वह समय परिवार के साथ बिताऊंगा.
2
(Photos: Manav Mangalani)
3
कल मुंबई एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ नज़र आए.
4
हालांकि इस दौरानन बेटी मीशा का चेहना नज़र नहीं आया.
5
कुछ दिनों पहले ही शाहिद कपूर ने इस बारे में बता दिया था कि वो कहीं बाहर जाकर बेटी का बर्थडे खास बनाएंगे.
6
बता दें कि मीशा 26 अगस्त को एक साल की हो जाएगी.
7
एयरपोर्ट पर मीरा ने मीशा को गोद में लिए हुए दिखीं लेकिन इस दौरान मीशा का चेहरा नज़र नहीं आया.
8
अभिनेता शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग से समय निकालकर बेटी मीशा कपूर का पहला जन्मदिन देश के बाहर मनाने के लिए समय रवाना हो गए हैं.