नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना, जानें उनके बारे में 10 बड़ी बातें...
विनोद खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत साल 1968 में आई फिल्म मन का मीत से की. जिसमें उन्होंने एक विलेन का रोल किया था.
बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर में हुआ था. साल 1947 में हुए भारत-पाक विभाजन के बाद उनका परिवार पेशावर से मुंबई आ गया था.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता होने के साथ ही विनोद खन्ना एक सफल राजनेता भी थे. साल 1997 और 1999 में वे दो बार पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद चुने गए.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया है. 70 साल के विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. मुंबई के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. अभिनेता विनोद खन्ना आखिरी बार फिल्म ‘एक थी रानी’ में नज़र आए थे. जानें उनके बारे में कुछ खास बातें...
विनोद खन्ना की पहली फिल्म ‘मन का मीत’ थी जिसमें वो विलेन के किरदार में थे. शुरुआत में उन्हें खलनायक के रूप में पहचान मिली लेकिन फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ से ये अभिनेता स्टार बने. इस अभिनेता ने 141 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
कई फिल्मों में साइड रोल और विलेन का किरदार निभाने के बाद साल 1971 में उनकी पहली सोलो हीरो वाली फिल्म 'हम तुम और वो' आई.
आपको बता दें कि विनोद खन्ना साल 2002 में संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री भी रहे.
विनोद खन्ना के माता-पिता का नाम कमला और किशनचंद खन्ना था. साल 1960 के बाद की उनकी स्कूली शिक्षा नासिक के एक बोर्डिंग स्कूल में हुई. वहीं उन्होंने सिद्धेहम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था.
आपको बता दें कि कुछ साल तक विनोद खन्ना ने फिल्मों से सन्यास ले लिया. इस दौरान वह आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए थे. इसके बाद उन्होने अपनी दूसरी फिल्मी पारी भी सफलतापूर्वक खेली.
इतना ही नहीं सिर्फ 6 महीने बाद ही उनको अति महत्वपूर्ण विदेश मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बना दिया गया.