रितेश देशमुख, नेहा धूपिया सहित कई सितारों ने जताया गोरखपुर ट्रेजडी पर दुख, जानें किसने क्या कहा
आगे रितेश ने सवाल किया है - Incredible India or Irresponsible India ??? हम क्या बन रहे हैं?
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिन के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई का रुक जाने की वजह से 36 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस हादसे के बाद विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहा है और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं बच्चों की मौत की खबर सुनकर हर कोई दुखी है. यहां आपको बता रहे हैं कि बॉलीवुड सितारों ने इस खबर को सुनकर किस तरह अपना दुख व्यक्त किया है.
पिछले 48 घंटों के दौरान 36 मासूमों की मौत हो गई है. दावा है कि मेडिकल कॉलेज में दो दिन के भीतर 36 बच्चों की मौत की वजह अचानक 10 अगस्त की शाम ऑक्सीजन सप्लाई का रुक जाना है, क्योंकि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का पैसा बकाया था.
अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा- ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो गई है. ये हत्या है, ये नरसंहार है. ये देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा है. इन बच्चों के परिवार वालों के लिए मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं. इससे बुरी कोई खबर नहीं हो सकती.
नेहा धूपिया ने लिखा- गोरखपुर ट्रेजडी के बारे में सुनकर मैं डर गई हूं. उन परिवारों के दुख के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती हूं. दुख बयां करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं.
मिनी माथुर ने लिखा- ये स्वीकार्य नहीं है, ये अमानवीय है. बहुत ही डरावनी कहानी है. क्या हमारे देश में किसी की जिंदगी इतनी नगण्य है?
नुभव सिन्हा ने लिखा- बच्चों हमें माफ कर दो. हम हार गए.