स्वच्छ भारत अभियान के लिए अनुष्का शर्मा ने वर्सोवा बीच की सफाई की
अनुष्का ने आज अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कई तस्वीरें साझा की, जिनमें वह मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई करती हुईं नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में अनुष्का पूरे ज़ोर शोर से बीच की सफाई करती दिखा रही हैं.
स्वच्छ भारत अभियान की एंबेसडर के तौर पर नोमिनेट किए जाने के बाद आज बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने समुद्र तट साफ कर इस अभियान को अपना समर्थन दिया है.
अनुष्का ने ट्विटर पर एक कोलाज भी पोस्ट की है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सफाई से पहले बीच की हालत क्या थी और सफाई के बाद कैसी हो गई.
उन्होंने तस्वीर के साथ महात्मा गांधी को कोट करते हुए लिखा, काम करने का एक औंस (एक तौल) टन भर के उपदेश से ज्यादा महत्व रखता है - महात्मा गांधी जी. स्वच्छ भारत..स्वच्छता ही सेवा।
इस महीने की शुरुआत में अनुष्का को पीएम मोदी ने उनकी सरकार की 'स्वच्छता ही सेवा' पहल के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद अनुष्का ने इस मिशन से जोड़ने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया था.