दिशा पटानी के साथ बेटे टाइगर के अफेयर और लिव-इन में रहने की खबरों पर पापा जैकी ने तोड़ी चुप्पी
कुछ ही दिन पहले टाइगर और दिशा को एक साथ शहर में एक कैजुअल आउटिंग पर देखा गया था.
टाइगर और दिशा अपनी आगामी फिल्म 'बाघी 2' के लिए तैयारी में लगे हैं, जो 2018 में रिलीज होने वाली है.
गणेश उत्सव पर मुकेश अंबानी की पार्टी में टाइगर और दिशा एक साथ नज़र आए थें. इस पार्टी में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आए थें. दोनों साथ में काफी खुश दिख रहे थे.
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर की खबरें तो कब से हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से साथ रहने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इन खबरों पर अब टाइगर के पापा जैकी श्रॉफ ने चुप्पी तोड़ी है.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने हमेशा ही अपने रोमांस की अफवाहों से इनकार किया है, फिर भी इन दोनों को अक्सर एक साथ डेट पर देखा जाता है.
टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने बेटे के लिव-इन में रहने की खबर पर हंसते हुए कहा- वो हमारे साथ रहकर पूरी तरह से खुश है. इस तरह की अफवाहें तब से उड़ना शुरू हुईं, जब टाइगर ने दिशा को बांद्रा में नया घर खरीदने में मदद की.
जैकी श्रॉफ का कहना है कि टाइगर का दिशा के साथ शिफ्ट होने का अभी कोई प्लान नहीं हैं.
जैकी श्रॉफ का आगे कहा है कि अगर उनका बेटा ऐसा करना चाहता है तो ये उसकी अपनी मर्जी है, इससे उन्हें कोई प्राब्लम नहीं है.
लिव इन रिलेशनशिप की खबरों को मात्र अफवाह मानते हुए जैकी श्रॉफ का कहना है कि 'टाइगर अभी बच्चा है'.
खबरों के मुताबिक, दिशा हाल ही में बांद्रा के एक नए फ्लैट में शिफ्ट भी हो गई हैं. ये घर टाइगर और दिशा ने मिलकर खरीदा है और अब ये खबर आ रही है कि टाइगर भी जल्द ही दिशा के साथ शिफ्ट हो जाएंगे.