हॉलीवुड एक्ट्रेस का खुलासा- 17 साल की उम्र में रेप की वजह से खोई वर्जिनिटी
एजेंसी | 28 Apr 2018 07:57 AM (IST)
1
हॉलीवुड अभिनेत्री एमी शूमर ने खुलासा किया है कि डेट के दौरान प्रेमी द्वारा रेप करने से उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी.
2
एमी शूमर ने कहा कि हालांकि, उनके पूर्व प्रेमी को इस घटना के बाद बुरा लगा था.
3
एमी ने कहा, मेरी सहमति नहीं थी और मेरे लिए मैंने अपना कौमार्य तब खोया, जब मैं सो रही थी.
4
'ट्रेनरेक' की इस स्टार का कहना है कि उन्होंने 17 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी.
5
एमी ने बताया कि उनके प्रेमी के साथ वह सेक्स उनकी सहमति से नहीं हुआ था. हालांकि, एमी ने अपने उस प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं किया था.
6
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने सबसे पहले 2016 में अपने संस्मरण 'द गर्ल विद द लॉअर बैक टैटू' में इसका जिक्र किया था.