आराध्या के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट की तस्वीरें देखें
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं. कल रात एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ नज़र आईं.
बता दें कि आराध्या हर साल मां के साथ कान्स में नज़र आती हैं. (Photo: Manav Mangalani)
आज ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू करने वाली हैं. यहां पर ऐश्वर्या कान्स से जुड़ी अपनी सारी डिटेल्स शेयर करेंगी. (Photo: Manav Mangalani)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 8 मई को शुरू हुआ है और ये 19 मई तक चलेगा. (Photo: Manav Mangalani)
फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ‘ फन्ने खां ’ में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. (Photo: Manav Mangalani)
ऐश्वर्या ने यहां बेटी के साथ मुस्कुराते हुए पोज भी दिया. मां और बेटी दोनों यहां मैचिंग ब्लैक ड्रेस में नज़र आईं. (Photo: Manav Mangalani)
आपको बता दें कि ऐश्वर्या का कान्स में ये 17वां साल है. साल 2002 से ही ऐश्वर्या इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकर कर रही हैं.
कल ही ऐश्वर्या ने इंस्टा पर आने का ऐलान किया. उनके एक करीबी ने बताया कि प्रशंसकों एवं चाहने वालों के लगातार अनुरोध को देखते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर आने का निर्णय लिया. (Photo: Manav Mangalani)
इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या के अलावा दीपिका, कंगना, सोनम और हुमा कुरैशी जैसी कई अभिनेत्रियां शिरकरत कर रही हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
कान्स में ऐश्वर्या 12 और 13 मई को रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाएंगी. हर साल ऐश्वर्या अपने कान्स लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. (Photo: Manav Mangalani)
इस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या लोरियल ब्रांड को रिप्रेजेंट करती हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)