Cannes 2018: रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं दीपिका, हुमा और कंगना
रेड कार्पेट पर इंडिया को रिप्रसेंट कर रही दीपिका पादुकोण वहां बेहद कॉन्फीडेंट दिखीं. दीपिका पादुकोण ने इस दौरान जुहैर मुराद का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना.
दीपिका पादुकोण 2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती नजर आईं. व्हाइट गाउन पहने एक तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ''रेडी टू रॉक एंड रोल कान्स 2018''.
कंगना इस दौरान एक बेहद खूबसूरत गाउन पहने नजनर आईं. कंगना ने इस दौरान जुहैर मुराद का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना.
इस बार बॉलीवुड कंगना रनौत ने भी कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया.
हुमा कुरैशी भी इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची.
हुमा ने इस दौरान गाउन की जगह सूट पहना. हुमा ने निखिल थाम्पी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना. (सभी तस्वीरें -INSTAGRAM)
कान फिल्म फेस्टिवल 2018 के रेड कार्पेट पर 10 मई यानी की गुरुवार को तीन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान कंगना रनौत ,दीपिका पादुकोण और हुमा कुरैशी अपने-अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं.