कमाई के मामले में रणबीर कपूर की दूसरी सबसे खराब ओपनर फिल्म साबित हुई है 'जग्गा जासूस'
2015 में रिलीज हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 13.30 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी थीं.
2011 में रिलीज हुई 'रॉकस्टार' ने पहले दिन 10.60 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ नरगिस फाखरी थीं.
2013 में रिलीज हुई 'ये जवानी है दीवानी' ने पहले दिन 19.45 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण थीं.
2014 में रिलीज हुई 'तमाशा' ने पहले दिन 10.94 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण थीं.
2013 में ही रिलीज हुई 'बेशरम' ने 21.56 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ पल्लवी शारदा थीं.
2012 में रिलीज हुई 'बर्फी' ने पहले दिन 9.20 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज थीं.
पहले दिन कमाई के लिहाज से ये रणबीर कपूर की दूसरी सबसे खराब फिल्म साबित हुई है. इससे पहले पहले दिन कम कमाई का रिकॉर्ड रणबीर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के नाम है जिसने पहले दिन सिर्फ 5.2 करोड़ की कमाई की थी.
आपको बता दें कि इस फिल्म की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म का निर्देशन ‘बर्फी’ जैसी फिल्म बनाकर खूब तारीफ बटोरने वाले अनुराग बासु ने किया है. अनुराग एक ऐसे हीरो की कहानी को पर्दे पर लेकर आए हैं जो हकलाने की वजह से आम लोगों की तरह बात नहीं करता बल्कि अपनी बातों को गाकर बताता है. फिल्म म्यूजिकल है और फिल्म के विजुअल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं लेकिन तीन घंटे की ये फिल्म दर्शकों को बांध कर नहीं रख पाती है.
अब हम आपको यहां बता रहे हैं रणबीर कपूर की पिछली कुछ फिल्मों की कमाई-
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कूपर और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म को समीक्षकों से कुछ खास तारीफ तो नहीं मिली है लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग मिली है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.57 करोड़ की कमाई की है.