IIFA Awards: ग्रीन कार्पेट पर अपने Cinderella अवतार में कृति सैनन ने किया इंप्रेस
कृति सैनन की ये ड्रेस Mark Bumgarner ने डिजाइन की है जो जाने माने इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर हैं. इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृति बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. (Photo: AFP)
(Photo: AFP) Looks like a dream! Straight out of a fairytale! @kritisanon at the IIFA ROCKS green carpet. #IIFA2017 pic.twitter.com/rv3ATHUCYh— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
कृति के इस स्टाइल को काफी पसंद किया गया है. (Photo: AFP)
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृति के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे. अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस कर देने वाली अभिनेत्री कृति सैनन कल IIFA Rocks 2017 के ग्रीन कार्पेट पर भी अपने नए अवतार की वजह से चर्चा में हैं. (Photo: AFP)
अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस कर देने वाली अभिनेत्री कृति सैनन कल IIFA Rocks 2017 के ग्रीन कार्पेट पर भी अपने नए अवतार की वजह से चर्चा में हैं.
कृति सैनन और सुशांत की इस साल फिल्म 'राब्ता' रिलीज हुई थी जो फ्लॉप हो गई थी. इस दौरान कृति ने उसपर भी बात की. कृति ने कहा, 'कभी-कभी हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे दर्शकों से नहीं जोड़ पाते. इस फिल्म से मैंने बहुत कुछ सीखा है. मुझे लगता है कि उसे छोड़कर अब हमें आगे बढ़ जाना चाहिए.' (Photo: AFP)
अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस कर देने वाली अभिनेत्री कृति सैनन कल IIFA Rocks 2017 के ग्रीन कार्पेट पर भी अपने नए अवतार की वजह से चर्चा में हैं. (Photo: Instagram)
इससे पहले आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृति ब्लू ड्रेस में पहुंची थीं.