Ventilated Seats in Car: देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का कहर छाया है. वहीं लोग इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं. इस गर्मी के मौसम के कारण ही लोग घर के बाहर निकलने से भी कतराते हैं. लेकिन काम-काज की वजह से इस भीषण गर्मी में निकलना भी जरूरी हो जाता है. इसके लिए लोग अपनी सुविधा के अनुसार वाहनों का प्रयोग करते हैं. 


अगर आप इस भयानक गर्मी से बचने के लिए कोई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो कार की बुकिंग करने से पहले कार के फीचर्स के बारे में जानकारी जरूर ले लें. कार में AC का लगा होना तो एक आम बात है. लेकिन इस गर्मी से बचने के लिए अगर कार में वेंटिलेटेड सीट का फीचर भी मिले, तो गर्मी की समस्या को और भी कम किया जा सकता है. आजकल कई बजट-फ्रेंडली गाड़ियों में वेंटिलेटेड सीट का फीचर दिया जा रहा है. इसमें हुंडई, किआ, टाटा और स्कोडा की गाड़ियां भी शामिल हैं.


टाटा नेक्सन (Tata Nexon)


टाटा नेक्सन एक बजट-फ्रेंडली कार है. इस कार में प्रीमियम Benecke-kaliko वेंटिलेटेड लेदरेट सीट का फीचर दिया गया है. जर्मन इंजीनियरिंग की मदद से इस कार की ड्राइविंग सीट को कंफर्ट और एलीगेंस दिया गया है. कार में एयर प्यूरीफायर का फीचर भी लगा है. टाटा नेक्सन की इस कार में 382 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8,14,990 रुपये से शुरू है. भारतीय बाजार में इस कार के 96 वेरिएंट्स मौजूद हैं.


हुंडई वर्ना (Hyundai Verna)


हुंडई वर्ना भी एक शानदार कार है. इस कार में फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट का फीचर दिया गया है. वहीं हुंडई सेगमेंट की ये लॉन्गेस्ट व्हील बेस की कार है. हुंडई की इस कार में 10.25-इंच का ऑडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम लगा है. साथ ही कलर TFT MID के साथ डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है. कार के सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग का फीचर भी दिया गया है. हुंडई वर्ना की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.42 लाख रुपये तक जाती है.


स्कोडा स्लेविया (Skoda Slavia)


स्कोडा स्लेविया भी आपको गर्मी में राहत दे सकती है. स्कोडा की इस कार में भी वेंटिलेटेड सीट का फीचर दिया गया है. इस कार के इंटीरियर की बात करें, तो कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. कार में एंटी-पिंच टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. स्लेविया में 25.40 सेंटीमीटर का स्कोडा इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. स्कोडा स्लेविया की एक्स-शोरूम प्राइस 13.50 लाख रुपये से शुरू होकर 21.86 लाख रुपये तक जाती है.


किआ सोनेट (Kia Sonet)


किआ सोनेट वेंटिलेटेड सीट के फीचर के साथ एक बजट-फ्रेंडली कार है. किआ की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है. इस कार में ADAS लेवल 1 का फीचर दिया गया है. साथ ही क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ में 360-डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है. किआ सोनेट में 70 से ज्यादा स्मार्ट कनेक्टेड कार फीचर्स को जोड़ा गया है.


ये भी पढ़ें


Mother's Day Special: मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बजट-फ्रेंडली कार, कई ऑप्शन हैं मौजूद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI