Budget-Friendly Cars: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. मदर्स डे इस साल 2024 में 12 मई को पड़ रहा है. अगर आप इस मडर्स डे अपनी मां को एक शानदार गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, जो उनके आने-जाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन दे, साथ ही उनके सफर को आरामदायक बनाए, तो इस मदर्स डे आप अपनी मां को एक कार उपहार के रूप में दे सकते हैं. भारतीय बाजार में कई बजट-फ्रेंडली कार मौजूद हैं, जो शानदार लुक के साथ दमदार माइलेज भी देती हैं.


7 लाख रुपये तक के बजट में भारतीय बाजार में कई गाड़ियां बिक रही हैं. इन कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स की कार भी शामिल है, तो मारुति सुजुकी की कार भी इस बजट में बेहतर ऑप्शन देती हैं. रेनॉ और हुंडई की गाड़ियां भी इस रेंज में शामिल हैं.


मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)


मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 मार्केट में मौजूद सबसे सस्ती कारों में से एक है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू है. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल में 1.0-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है. ये कार पेट्रोल MT वेरिएंट में 24.39 kmpl का माइलेज देती है. वहीं इसका पेट्रोल AGS वेरिएंट 24.90 kmpl का माइलेज देता है और सीएनजी MT वेरिएंट में ये कार 33.85 km/kg का माइलेज देती है.




टाटा टियागो  (Tata Tiago)


टाटा मोटर्स की कार भी इस मदर्स डे आप अपने घर ले जा सकते हैं. टाटा टियागो भी एक बजट-फ्रेंडली कार है. इसके 27 वेरिएंट इंडियन मार्केट में मौजूद हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 5,64,900 रुपये से शुरू है. इसका नया BS6 PH2 कंप्लायंट पेट्रोल और बाइ-फ्यूल इंजन लगा है, जिससे 86 PS की पावर मिलती है. इस कार को 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से भी जोड़ा गया है.




रेनॉ क्विड (Renault Kwid)


7 लाख रुपये की रेंज में कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो रेनॉ क्विड भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 4.69 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके AMT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.44 लाख रुपये से शुरू है. इस कार में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. इस कार में रिवर्स पार्किंग फीचर को भी शामिल किया गया है. रेनॉ की इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में सेफ्टी के लिए 14 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.




हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)


अगर आप अपने बजट को 7 लाख रुपसे से कुछ ज्यादा कर सकते हैं, तो हुंडई ऑरा को आप अपने घर ला सकते हैं. हुंडई ऑरा की एक्स-शोरूम प्राइस 7.45 लाख रुपये से शुरू होकर 10.33 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल लगी है. साथ ही प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स का इस्तेमाल भी किया गया है. कार में लगे R15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स कार को शानदार लुक दे रहे हैं. हुंडई की इस कार में 1.2-लीटर Kappa इंजन लगा है. इससे 6,000 rpm पर 69 PS की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 95.2 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.




ये भी पढ़ें


Mahindra XUV 3XO और Maruti Suzuki Brezza में किसकी कीमत ज्यादा? यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI