Upcoming Mahindra SUV in 2024: महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल भारत में अपना कोई बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च नहीं करेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने यह खुलासा किया है. लेकिन कंपनी 2024 में नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. कंपनी अगले साल अपडेटेड एक्सयूवी300 और 5-डोर थार को लॉन्च करने वाली है. हम आज आपको बताने वाले हैं आने वाली महिंद्रा एसयूवी के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स. 


अपडेटेड महिंद्रा XUV300


देश में लगातार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 को एक बड़ा अपडेट देने वाली है. इस फेसलिफ्टेड मॉडल को इस साल के अंत में आने की संभावना है और इसकी कीमतों की घोषणा 2024 की पहली छमाही में की जा सकती है. 2023 Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट का टेस्टिंग म्यूल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. लेकिन कवर से ढके से होने के कारण इसके डिजाइन डिटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. इसमें एक्सयूवी700 से प्रेरित सी-आकार के डीएलआर के साथ एक नए डिजाइन वाली स्प्लिट ग्रिल, ट्वीक्ड बम्पर और एलईडी हेडलैंप मिलेगा, साथ ही इसके रियर सेक्शन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. नई एक्सयूवी300 में महिंद्रा के नवीनतम एड्रेनॉक्स यूआई के साथ ओटीए अपडेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और 360 डिग्री कैमरा के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसमें मौजूदा 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के विकल्प को बरकरार रखा जाएगा.  


5-डोर महिंद्रा थार


अभी तक भारतीय बाजार में 4 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाले 3-डोर थार को खूब पसंद किया जा रहा है. जल्द ही कंपनी इसका 5-डोर वर्जन बाजार में लाने वाली है, जिसे बाजार से बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. 5-डोर महिंद्रा थार को लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV के तौर पर पेश किया जाएगा. इसका पावरट्रेन सेटअप इसके 3-डोर वर्जन के समान होने की संभावना है. 5-डोर थार अधिक लंबी और अधिक स्पेस के साथ आएगी. इसमें कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन और इंजन विकल्प मिलने की संभावना है. इसके इंटीरियर में अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ सहित कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 


मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा मुकाबला


इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की जिम्नी से होगा, जिसे इसी महीने लॉन्च किया जाना है. इसमें एक 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- एमजी लाने वाली नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी, इन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI