Baojun Yep Compact Electric SUV: एमजी मोटर ने हाल ही में अपनी कॉमेट ईवी को भारत में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद कंपनी अब एक नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भारत में अपने ईवी पोर्टफोलियो का और विस्तार करने वाली है. यह बाओजुन येप ईवी का री-बैज वर्जन होगी, जिसे हाल ही में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था. इसे 2025 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 


कैसा होगा डिजाइन


Baojun Yep ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें क्लोज्ड ग्रिल, पोर्श-जैसे ग्राफिक्स के साथ अद्वितीय हेडलैंप, क्वाड-एलईडी डीएलआर और एक बड़ा बॉक्सी बम्पर मिलेगा. इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, छोटी रियर विंडो और सर्कुलर टेललैंप्स के साथ स्क्वैरिश व्हील आर्च दिए गए हैं. 


डाइमेंशन


इस एसयूवी की कुल लंबाई 3381mm, चौड़ाई 1685mm और ऊंचाई 1721mm है और इसमें 2110mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है. इसमें 715-लीटर बूट स्पेस और 30 किग्रा तक का रूफ रैक स्पेस मिलता है.


फीचर्स


बाओजुन येप कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें माउंटेड कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन लेआउट है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए, एक रियरव्यू कैमरा, बैटरी टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और चार यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


पॉवरट्रेन


बाओजुन येप कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी मिलेगा, जिसे 68bhp पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इसमें 303 km प्रति चार्ज का रेंज मिलता है. यह बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसे 30-80 प्रतिशत से चार्ज होने में 35 मिनट का  समय लगता है.  


टाटा नेक्सन ईवी से होगा मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा, जिसमें 30.2 KhW के बैटरी पैक के साथ 312 किलोमीटर की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- मई 2023 में जमकर बिकी कारें, इन कंपनियों की हुई सबसे ज्यादा सेल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI