केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज यानी मंगलवार (16 सितंबर 2025) को ABP Reshaping India Conclave में हिस्सा लिया. इस दौरान नितिन गडकरी ने कई अहम चीजों पर बात की, जिनमें सड़क हादसों से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन तक कई चीजें शामिल हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने टोल को लेकर कहा कि एक टोल पर अब 150 -200 रुपये की जगह सिर्फ 15 रुपये ही लगेंगे, जिससे आम आदमी और लोअर मिडिल क्लास को फायदा होने वाला है.
'सबसे ज्यादा ऑटो इंडस्ट्री देती है GST'- नितिन गडकरी
नितिन गडकरी का कहना है कि देश और राज्य को सबसे ज्यादा अगर कोई जीएसटी देती है तो वो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है. गडकरी का कहना है कि पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स 15 प्रतिशत ज्यादा बिक रहे हैं. इससे पॉल्यूशन भी जीरो होगा और आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग एक ही होंगी.
सड़क हादसों पर क्या कहा?
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों को लेकर कहा कि हमने कई पॉइंट्स पर ध्यान दिया है. गडकरी ने कहा कि कारों में चार की जगह छह एयरबैग लगने लगे हैं. अब दिक्कत यह है कि लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं. हमने इसको लेकर भी अनिवार्य किया कि बाइक खरीदने के साथ हेलमेट भी मिले. हमने जुर्माना भी बढ़ाया है. नितिन गडकरी ने आगे कहा कि लोग रेड लाइट पर रुकते नहीं हैं. जब तक लोगों को हम ठीक तरह से प्रशिक्षित नहीं करते हैं, तब तक दिक्कत है.
नितिन गडकरी का कहना है कि रोड सेफ्टी कैंपेन में सभी लोगों का मदद करना जरूरी है. गडकरी का कहना है कि मैं सड़क हादसों को लेकर ये स्वीकार करता हूं कि हम एक्सीडेंट में मौत नहीं रोक पाए, लेकिन जब तक लोग खुद नहीं सुधरेंगे मैं क्या कर सकता हूं. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-
नई नवेली Maruti Victoris को खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI