दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक भारत अब वैश्विक मंच पर एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. 2047 तक पूरी तरह विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह देश नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एबीपी नेटवर्क लेकर आया है 'रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव', जो भारत की भविष्य की रणनीतियों, विकास के नए आयाम और उभरती चुनौतियों पर विचारों का मंच बनेगा. इस कार्यक्रम में देश के बड़े केंद्रीय मंत्री समेत अन्य मेहमान भारत को आगे ले जाने वाली दूरदर्शी सोच और उभरती हुई चुनौतियों पर बात करेंगे.
जानें कौन-कौन होगा शामिल?
ABP Network Reshaping India Conclave के चीफ गेस्ट केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे. उनका सत्र आज (मंगलवार, 16 सितंबर) को सुबह 10 बजे एबीपी न्यूज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और आईएएस अधिकारी डॉ. संजय मुखर्जी भी अपनी दूरदर्शी सोच साझा करेंगे.
India @ 2047– इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव से बनेगा भविष्य
बीते कुछ सालों में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काफी इन्वेस्ट किया है ताकि साल 2047 तक देश बड़े बदलाव का गवाह बने हैं. ऐसे में यह कॉन्क्लेव केवल चर्चा का मंच नहीं, बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूती देने और विकास की नई गाथा लिखने का एक प्रयास है. बीते वर्षों में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश और सुधार 2047 तक देश को एक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनने की राह पर ले जाएंगे. India @ 2047 कॉन्क्लेव नेताओं और दूरदर्शी लोगों को एक मंच पर लाकर भारत के उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा तैयार करने में योगदान देगा.
यहां देखें लाइव स्ट्रिमिंग
एबीपी न्यूज (हिंदी)- https://www.abplive.com/
एबीपी न्यूज (अंग्रेजी)- https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज यूट्यूब- https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
ये भी पढ़ें-
चीन ने पाकिस्तान को दिखाए खतरनाक और सीक्रेट हथियार! भारत के खिलाफ फिर साजिश की तैयारी कर रहा PAK?