Maruti Suzuki ने भारतीय मार्केट में अपनी नई Hybrid SUV – Maruti Victoris लॉन्च कर दी है. ये पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है और इसकी शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और यह SUV अपनी कम कीमत और हाई माइलेज की वजह से ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है. अगर आप भी Victoris खरीदने का मन बना रहे हैं, तो विस्तार से इसकी ऑन-रोड कीमत और EMI Calculation के बारे में जानते हैं.
Maruti Victoris On-Road Price
- Maruti Victoris की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 19.99 लाख रुपये तक जाती है. इसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi+ और ZXi+ (O) जैसे छह वेरिएंट्स मिलते हैं. अगर आप दिल्ली में Victoris का बेस मॉडल (LXi) खरीदते हैं, तो ऑन-रोड कीमत करीब 12.17 लाख रुपये आती है. इसमें RTO चार्ज, इंश्योरेंस और दूसरे टैक्स भी शामिल होते हैं.
कितनी करनी होगी Down Payment?
- अगर आप Maruti Victoris खरीदना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होगा. इसके बाद करीब 10.17 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा. अगर यह लोन 9% ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए लिया जाए, तो EMI लगभग 21,000 प्रति माह बनेगी. हालांकि, यह EMI आपके क्रेडिट स्कोर, बैंक की पॉलिसी और डीलरशिप पर भी निर्भर करती है.
Maruti Victoris: इंजन और माइलेज
- Maruti Victoris में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल + CNG इंजन शामिल हैं. इस SUV में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और eCVT गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध है. माइलेज के मामले में Victoris अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली SUV है. पेट्रोल वेरिएंट 18.50 kmpl का माइलेज देता है, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट 28.65 kmpl तक का माइलेज देता है.
Maruti Victoris की फीचर्स और सेफ्टी
- Maruti Victoris न सिर्फ माइलेज और कीमत के मामले में बल्कि फीचर्स और सेफ्टी में भी बेहतरीन है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 10.54-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और HUD डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से भी यह SUV टॉप क्लास है क्योंकि इसे BNCAP और GNCAP दोनों से 5-स्टार रेटिंग मिली है.
हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
- बता दें कि मारुति सुजुकी विक्टोरिस सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है. क्रेटा का पेट्रोल वेरिएंट 11.11 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि इसका ऑटोमैटिक (IVT) वेरिएंट 15.99 लाख रुपये से मिलता है. अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो 9.8% ब्याज दर पर 4 साल के लोन के लिए हर महीने 31,569 रुपये की EMI भरनी होगी. अगर आप 5 साल का लोन लेते हैं, तो हर महीने 26,424 रुपये किस्त देनी होगी. 6 साल के लोन पर EMI घटकर 23,021 रुपये प्रति माह हो जाएगी, जबकि 7 साल के लोन पर आपको हर महीने 20,613 रुपये किस्त भरनी होगी.
ये भी पढ़ें:-
सिर्फ इतनी कीमत पर Maruti ने भारत में लॉन्च की Victoris SUV, जानिए कैसे हैं फीचर्स?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI