केंद्र सरकार द्वारा ईलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए इन पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाया था. जिसके बाद अब TVS मोटर्स के इस साल लॉन्च हुए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बेहद कम हो गए हैं. रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी की वजह से इस स्कूटर पर करीब 11,250 रुपये कम हो गए हैं. दाम घटने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 100,777 (दिल्ली) और 110,506 (बेंगलुरू) रुपये हो गई है. आइए जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में.
75 किलोमीटर की देता है रेंजTVS iQube Electric स्कूटर 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकता है.
ये हैं फीचर्सTVS iQube Electric स्कूटर में एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है. इस स्कूटर में जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट /एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कुछ हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं. इनमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी और पावर मोड, डे एंड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है.
Bajaj Chetak से है मुकाबलाTVS iQube Electric का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak से है. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है.
ये भी पढ़ें
Electric Scooter: Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर इन तीन वेरिएंट्स के साथ हुआ लॉन्च, ये है कीमत
Ather 450X Price Cut: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम हुए 14,500 रुपये, ये है नई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI