बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ather एनर्जी ने अपने स्कूटर Ather 450X के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने इस पर करीब 14,500 रुपये कम किए हैं. कीमत में कटौती इसलिए हुई है, क्योंकि हाल ही में सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए फेम II स्कीम के तहत सब्सिडी बढ़ाई है, जिसके तहत Ather एनर्जी के स्कूटर Ather 450X करीब 14,500 रुपये सस्ता हो गया है. आइए जानते हैं इसकी खासियतें.

फीचर्सAther 450X का वजन पिछले मॉडल के मुकाबले 11 किलोग्राम तक कम है. ये फुल चार्ज करने पर यह 116Km की रेंज देता है जबकि ईको मोड पर 85km की रेंज और राइड मोड पर यह 75km तक चलता है. Ather 450X  में एंड्राइड बेस्ड यूजर इंटरफेस मिलेगा, इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसके जरिए आप इनकमिंग कॉल्स को रिसीव या कैंसल भी कर सकते हैं.

पावर और कीमतइस स्कूटर में 2.9kwh बैटरी दी गई है, जो 6kW पावर जनरेट करता है और 26Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर सिर्फ 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकता है. इसकी प्राइस कट के बाद 1,46,926 रुपये की कीमत वाले Ather 450X स्कूटर की कीमत 1,32,426 लाख रुपये रह गई है. 

इनसे है मुकाबलाAther 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak और  TVS iQube जैसे स्कूटर्स से है. भारत इन दिनों बजाज चेतक को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. लोग इस स्कूटर को जमकर खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा

Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक दौड़ेगा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI