टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की पॉपुलर डी-सेगमेंट एसयूवी है, जोकि नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है. अपनी रोड प्रेजेंस और शानदार परफॉर्मेंस के चलते यह कार खूब पसंद की जाती है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है.
दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. ऐसे में आपको खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि कहां से खरीदने पर आपको यह कार सस्ती मिलेगी? आइए डिटेल्स जानते हैं.
क्या है टोयोटा फॉर्च्यूनर की ऑन-रोड कीमत?
दरअसल, टोयोटा फॉर्च्यूनर की ऑन-रोड कीमत में एक्स-शोरूम कीमत के अलावा रोड टैक्स, इंश्योरेंस और दूसरे चार्जेस शामिल होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग राज्यों में रोड टैक्स और इंश्योरेंस चार्ज अलग-अलग होते हैं. ऐसे में ऑन-रोड कीमत में अंतर देखने को मिल जाता है.
दोनों की कीमतों में कितना है अंतर?
दिल्ली में 2.7 4x2 MT (Petrol) वैरिएंट की कीमत 40.07 लाख रुपये है तो वहीं गुरुग्राम में यह कीमत 39.80 लाख रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में 27 हजार रुपये का अंतर है. 2.7 4x2 AT (Petrol) वैरिएंट की कीमत दिल्ली में 41.90 लाख रुपये तो वहीं गुरुग्राम में कीमत 41.61 लाख रुपये है.
इस तरह दोनों की कीमतों में 29,000 रुपये का अंतर है. इसके 2.8 4x2 MT (Diesel) वैरिएंट की दिल्ली में कीमत 43.98 लाख तो वहीं गुरुग्राम में यह कीमत 42.76 लाख रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में 1.22 लाख रुपये का अंतर है. 2.8 4x2 AT (Diesel) वैरिएंट की कीमत में 1.29 लाख रुपये तो 2.8 4x4 MT (Diesel) की कीमत में 1.36 लाख रुपये का अंतर है.
इसके अलावा 2.8 4x4 AT (Diesel) के वैरिएंट में 1.48 लाख रुपये का अंतर है. इसके साथ ही 2.8 GR-S 4x4 AT वैरिएंट की कीमत में 1.81 लाख रुपये का अंतर है. ऐसे में साफ है कि गुरुग्राम में Toyota Fortuner की कीमत दिल्ली की तुलना में कम है.
यह भी पढ़ें:-
इंतजार खत्म! दिल्ली में आज खुलेगा टेस्ला का नया शोरूम, जानें क्या कुछ होगा खास?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI