दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) ने आज यानी 11 अगस्त 2025 को दिल्ली के एरोसिटी (IGI एयरपोर्ट के पास) में अपना दूसरा शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर शुरू कर दिया है. मुंबई के BKC में पहला सेंटर खोलने के बाद, यह टेस्ला के भारत में तेजी से विस्तार की योजना का हिस्सा है.
मॉडल Y की होगी प्रदर्शनी और बिक्री
- दिल्ली के इस नए शोरूम में ग्राहकों को Tesla Model Y देखने, टेस्ट ड्राइव करने और खरीदने का मौका मिलेगा. ये SUV भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाई जा रही है, यानी पूरी तरह तैयार गाड़ी विदेश से आयात होगी.
टेस्ला मॉडल Y के कितने वैरिएंट होंगे उपलब्ध?
- भारत में टेस्ला मॉडल Y दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट 500 किलोमीटर तक की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट 622 किलोमीटर तक चल सकता है. इस इलेक्ट्रिक SUV की टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें 19-इंच के क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील लगाए गए हैं. इसकी एक्सीलरेशन भी बेहद तेज है, जो 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6 सेकंड से कम समय में पकड़ लेती है.
मॉडल Y की खासियतें
- टेस्ला मॉडल Y सिर्फ तेज और लंबी रेंज वाली ही नहीं है, बल्कि इसका ड्राइविंग अनुभव भी बेहतरीन है. यह साइलेंट राइड देती है, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसमें हाई-टेक इंटीरियर मिलता है, जो इसे बाकी SUVs से अलग बनाता है.
क्यों है ये लॉन्च अहम?
- भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और दिल्ली में टेस्ला का शोरूम खुलना इस बात का संकेत है कि कंपनी यहां लंबे समय तक कारोबार करने का इरादा रखती है. अब दिल्ली NCR के ग्राहकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही टेस्ला का टेस्ट ड्राइव लेने और खरीदने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 700 KM, युवाओं के लिए Hero Splendor का सबसे किफायती मॉडल कौन-सा है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI