इस फेस्टिव सीजन में ऑटो कंपनियों को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सेल की उम्मीद है. ऐसा इसलिए कि अभी से ही इनकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है. अगस्त के महीने में स्कूटर्स की जमकर बिक्री देखने को मिली. कई कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में ज्यादा कमाई की. आज हम आपको बता रहे हैं कि पिछले महीने बिक्री के मामले में कौन से स्कूटर्स टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए है. आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
Honda Activaअगस्त में होंडा के बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर में से एक एक्टिवा ने जबरदस्त कमाई की. कंपनी ने पिछले महीने इस स्कूटर की कुल 2,04,659 यूनिट्स की सेल की. वहीं पिछले साल इसी महीने में इसकी कुल 1,93, 607 यूनिट बिकीं थी. इस बिक्री में 5.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
Suzuki Accessदूसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस का कब्जा रहा. एक्सेस ने अगस्त के महीने में कुल 49,135 यूनिट्स की सेल की. जो कि साल 2020 के अगस्त महीने में 41,484 यूनिट थी. इसकी सेल में 18.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
TVS Jupiterइस लिस्ट में तीसरा स्थान टीवीएस जूपीटर को मिला है. अगर इसकी बिक्री की बात करें तो अगस्त में इस स्कूटर की कुल 45,625 यूनिट्स की सेल हुई. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने इसकी कुल 52,378 यूनिट्स बेची थीं. इसकी बिक्री में 12.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Honda Dioभले ही ये स्कूटर लिस्ट में चौथे नंबर पर हो लेकिन इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जहां इसने अगस्त 2020 में कुल 42,957 स्कूटर बेचे थे, वहीं इस साल अगस्त में इसके कुल 26,897 यूनिट्स की ही सेल हुई है. इस बिक्री 37 प्रतिशत तक घट गई है.
TVS Ntorqइस साल टीवीएस के इस स्कूटर ने अच्छी कमाई की है, जिसकी बदौलत ये इस सूची में पांचवी पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहा. अगस्त में इसकी कुल 26,288 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो अगस्त 2020 में इस स्कूटर की कुल 19, 918 यूनिट्स की सेल हुई थी. यानि इसकी बिक्री में 31.9 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Yamaha Fascinoयामाहा के इस स्कूटर की सेल भी कुछ हद तक बढ़ी है. अगस्त में इस स्कूटर की कुल 18,037 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 18,037 यूनिट्स की सेल की थी. फेसिनो की बिक्री में 15.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Hero Pleasureबिक्री के मामले में हीरो का ये स्कूटर सातवें नंबर पर रहा है. इसके अगस्त में कुल 17,200 यूनिट स्कूटर बेचे गए. वहीं अगस्त 2020 में कंपनी ने इसकी कुल 16,935 यूनिट्स की सेल की थी. यानि इसकी बिक्री में इजाफा तो हुआ है लेकिन कुछ खास नहीं.
Yamaha RayZRयामाहा के इस स्कूटर की अगस्त में कुल 16,064 यूनिट्स की सेल हुई, जो कि पिछले साल इसी महीने में 15,620 यूनिट्स थी. इसकी बिक्री में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल 2.8 फीसदी तक ही बढ़ी है.
Suzuki Burgmanबिक्री के मामले में सुजुकी का ये खास स्कूटर पिछड़ता दिखाई दिया. कंपनी अगस्त में इसकी सिर्फ 11,011 यूनिट्स की ही सेल कर पाई. जहां पिछले साल इसी महीने बर्गमैन की 8,215 यूनिट्स की सेल हुई थी. हाालांकि पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री 34 फीसदी तक बढ़ी है.
Honda Graziaआखिर में जिसका नाम आता है वह है Honda Grazia का. इस स्कूटर की बिक्री पिछले साल के मुकाबले काफी घट गई है. जहां साल 2020 में इसकी 12,588 यूनिट्स बिकीं थी, वहीं इस साल अगस्त में कंपनी इसकी महज 8,618 यूनिट्स ही बेच पाई. ग्राजिया की सेल में 31.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
Car Launch: Volkswagen Taigun SUV आज भारत में देगी दस्तक, जानिए कितनी होगी कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI