Most Expensive Bikes: भारत में बाइक के शौकीनों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों की संख्या बहुत है जो बजट होने के बाद भी कार की जगह बाइक को तवज्जो देते हैं. यही वजह है कि भारत का बाइक मार्केट काफी बड़ा है. यहां सस्ती बाइक से लेकर महंगी बाइक तक सबके खरीदार हैं. यहां मंहगी बाइक की भी अच्छी बिक्री होती है. आइए जानते हैं भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी बाइक के बारे में.


1. Kawasaki Ninja H2R -  महंगी बाइक के मामले में Kawasaki Ninja H2R सबसे आगे है. इसकी गिनती भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक में होती है. लुक के साथ-साथ यह बाइक रेसिंग के लिए भी बेस्ट है. इसमें कई पावरफुल फीचर्स भी हैं. इस बाइक की कीमत भारत में करीब 80 लाख रुपये है.




2. BMW M 1000 RR -   भारत में बीएमडब्ल्यू कार के अलावा इसकी इस बाइक के भी अच्छे खरीदार हैं. इस बाइक का लग्जरी और स्पोर्टी लुक इसे और खास बनाता है. बाइक में स्पीड के अलावा कई और खास फीचर्स हैं. कंपने के अनुसार, यह बाइक 299kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी कीमत 42 से 45 लाख रुपये है.




3. Indian Roadmaster -  महंगे बजट में क्रूजर बाइक के शौकीनों के बीच में इसकी ज्यादा डिमांड है. इसकी गिनती खास क्रूजर बाइक में होती है. इसका लुक और स्पेस बहुत अच्छा है. भारत में यह बाइक 43.21 लाख से 43.96 लाख रुपये तक की आती है.




4. Honda Goldwing Tour -   अगर आप टूरर बाइक के शौकीन हैं तो यह आपको काफी पसंद आएगी. इसमें 1833cc का इंजन दिया गया है. इस बाइक की कीमत भारत में 37.20 लाख रुपये से शुरू होकर 39.16 लाख रुपये जाती है.




5. Harley-Davidson Road Glide Special -  प्रीमियम बाइक के लिए मशहूर Harley-Davidson की यह बाइक लुक में काफी मस्कुलर है. यही नहीं इसमें कंफर्ट का भी ध्यान काफी रखा गया है. भारत में इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है.




6. Indian Chieftain Dar Horse -  इस बाइक को इंडियन कंपनी बनाती है. इसमें Apple Car Play और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही 100 वॉट का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 33.29 लाख से लेकर 33.54 लाख रुपये तक है.




7. Honda CBR1000RR-R -  होंडा बजट बाइक साथ-साथ महंगी बाइक के लिए भी मशहूर है. कंपनी की इस सुपरबाइक में 999cc का इंजन है. इसमें और भी कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अच्छे सुपर बाइक की लिस्ट में लाते हैं. इंडिया में इस बाइक की कीमत 32.64 लाख रुपये से शुरू होकर 33.14 लाख रुपये तक जाती है.




8. Indian Springfield -  इंडियन कंपनी की यह क्रूजर बाइक भी सुपर बाइक श्रेणी में अच्छी खासी पॉपुलर है. इसमें 1890cc का इंजन होने के साथ कई खास फीचर भी हैं. इस बाइक की कीमत 33.06 लाख रुपये है.




9. Harley-Davidson Street Glide Special -  हार्ले डेविडसन की यह बाइक 1868cc इंजन के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 6.5 इंच का कलर टीएफटी स्क्रीन भी लगा है. इस बाइक की भारत में कीमत करीब 31.99 लाख रुपये है.




10. Harley-Davidson Road King  -  इस बाइक की लुक शानदार है. इसमें आपको कई पावरफुल फीचर्स भी मिलते हैं. इस सुपरबाइक में कंपनी ने 1746cc का इंजन दिया है. इस बाइक की कीमत भारत में करीब 26.99 लाख रुपये है.




ये भी पढ़ें-


Best Electric SUV: बेहद खास है Hyundai की IONIQ 5 इलेक्ट्रिक SUV कार, मिलती है 480 किलोमीटर तक की रेंज


Best SUV Car : सब-कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में टॉप पर है Hyundai की ये कार, बिक्री के मामले में निकली सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI