Best SUV Car : अक्टूबर में पहले नवरात्र और फिर नवंबर में धनतेरस और दिवाली तक पिछले 1 महीने में बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ रही. इस दौरान कार मार्केट में भी कोरोना काल में आए संकट के बादल छटते दिखे. हालांकि सेमीकंडक्टर चिप संकट की वजह से कार की डिलिवरी न कर पाने की वजह से कारों की बिक्री पिछले कुछ फेस्टिव सीजन की तुलना में घटी है. फिर भी बाजार में कुछ चमक दिखी. अक्टूबर 2021 में अगर SUV सेगमेंट कारों की बात करें तो बिक्री के मामले में Hyundai Venue ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप पोजिशन हासिल की है. आइए जानते हैं अक्टूबर की 3 बेस्ट सेलिंग SUV के बारे में.


1. Hyundai Venue – Hyundai की ये कार इस फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा बिकी है और पहले नंबर पर है. अक्टूबर 2021 में इस मॉडल की 10,554 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल अक्टूबर में इस मॉडल की 8,828 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह कंपनी ने इस बार 19.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. आपको इसमें तीन इंजन विकल्प मिलते हैं. पहला है 1.2 लीटर NA पेट्रोल मोटर का जो 82bhp और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है. दूसरा इंजन है 1.5 लीटर डीजल मिल का, जो 99bhp और 240Nm का टॉर्क पैदा करता है. तीसरा इंजन है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर का. इसमें 118bhp और 172Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह कार 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.




2. TATA Nexon – टाटा की यह सब-कॉम्पैक्ट SUV अक्टूबर में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही. अक्टूबर 2021 में इसकी 10,096 यूनिट्स की बिक्री हुई. अक्टूबर 2020 में इस मॉडल की 6,888 यूनिट्स ही बिकी थीं. इस तरह से कंपनी ने इस बार 46.6 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की है. TATA Nexon में आपको 2 इंजन विकल्प (पेट्रोल और डीजल) मिलते हैं. 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 118bhp और 1750rpm पर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरी ओर 1.5 लीटर डीजल इंजन 4,000rpm पर 108 bhp और 1500 rpm पर 260 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में आपको 6 स्पीड मैनुअल गिरयरबॉक्स और 1 वैकल्पिक AMT यूनिट मिलता है. इसकी कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है.




3. TATA Punch – टाटा ने पिछले महीने ही इस एसयूवी मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी की ये कार भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. यह अक्टूबर की सेल में तीसरे नंबर पर है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने इसके 8,453 यूनिट्स की बिक्री की. टाटा पंच की गिनती देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी कारों में होती है. ग्लोबल एनकैप की ओर से सुरक्षा के लिए इसे 5 स्टार्स की रेटिंग दी गई थी. इंजन के लिहाज से आपको इसमें एक ही वैरिएंट मिलता है. इसका 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा तैयार किया गया है. यह 84bhp और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है. आपको यह कार 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है.




ये भी पढ़ें


New SUV Car: Toyota ने आउट किया छोटी क्रॉसओवर एसयूवी Aygo X का लुक, भारत में हुई लॉन्च तो टाटा पंच को देगी टक्कर


Best Mileage Cars: ये कारें देती हैं बेहतरीन माइलेज, कीमत 5 लाख से कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI