Shilpa Shetty In Dharmashala: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से हैं. वो खुद से और अपने परिवार से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनकी फोटोज काफी पसंद आती हैं. पिछले कुछ दिनों से फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के बाद अब शिल्पा वेकेशन मोड में आ गई हैं. मुंबई में बच्चों का भाई दूज मनाने के बाद वो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सर्दियों का मजा लेने पहुंच गईं हैं. शिल्पा ने अपनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

फेस्टीवल के बाद वेकेशन मोड पर आईं शिल्पा

शिल्पा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो ब्लैक कलर की जैकेट और बूट पहने नजर आ रही हैं. जिसमें वो सर्दी को भगाने के लिए आग का सहारा लेते दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि वो जहां है वहां बहुत ठंड पड़ रही है. इस ट्रिप पर उनके साथ बेटे वियान और बेटी समीशा भी है. एक वीडियो में उनकी बेटी मौसम का मजा लेते दिख रही हैं इस तस्वीर पर उन्होने कैप्शन में लिखा 'धर्मशाला डायरी.' वो जिस होटल में रुकी हैं उसके आसपास ऊंचे-ऊंचे पेड़ नजर आ रहे हैं. ये नजारा देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.

इससे पहले शिल्पा ने अपने बच्चों का भाई दूज मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, इस फोटो में दोनों बच्चों ने रेड कलर से ट्विंनिग करते हुए आउटफिट पहने थे. इस वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा "भाई बहनों के बीच के बंधन को कभी समझाया नहीं जा सकता है, लेकिन यह मुझे हमेशा हैरान करता है! समीशा और उनके पाजी, वियान राज की ओर से आप सभी को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!" 

ये भी पढ़ें..

Ajay Devgn ने Akshay Kumar की Sooryavanshi में लिया दुश्मन के छक्के छुड़ाने का चैलेंज, ऐसी होगी Singham 3 की कहानी!

Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर अपने प्यारे Iggy Potter से मिल नहीं पाईं Sara Ali Khan, भाई Ibrahim को याद कर लिखी पोस्ट