सुपरकार का नाम सुनते ही दिमाग में जबरदस्त स्पीड, शानदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस की तस्वीर आने लगती है. इन गाड़ियों में माइलेज, सामान रखने की जगह या सीटिंग कैपेसिटी उतनी मायने नहीं रखती. इनका असली मकसद ड्राइविंग का यूनिक एक्सपीरियंस देना होता है. हालांकि इनकी कीमत आमतौर पर बहुत ज्यादा होती है, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो बाकी सुपरकार्स की तुलना में सस्ते हैं और फिर भी परफॉर्मेंस में पीछे नहीं हैं.

2025 Bentley Continental GT Speed

  • बेंटले कॉन्टिनेंटल GT स्पीड भले ही पारंपरिक सुपरकार नहीं है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस किसी से कम भी नहीं. 2025 मॉडल में कंपनी ने W12 इंजन को हटाकर V8 प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम शामिल किया है. यह कार इलेक्ट्रिक मोड पर भी चल सकती है, हालांकि असली मजा तब आता है जब इसका V8 इंजन Active होता है. इस गाड़ी में 771 हॉर्सपावर की ताकत है और यह 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी कीमत लगभग 2.52 करोड़ रुपये है.

2025 Lamborghini Temerario

  • लैंबॉर्गिनी टेमेरारियो में ट्विन-टर्बो V8 इंजन और तीन इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलता है, जो मिलकर 907 हॉर्सपावर का पावर जनरेट करता है. यह सुपरकार 0 से 60 मील प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 213 मील प्रति घंटा है. इसकी कीमत करीब 2.42 करोड़ रुपये है.

2025 Ferrari Roma

  • फेरारी रोमा अब सिर्फ कंवर्टिबल वर्जन में उपलब्ध है. इस कार में ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 612 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है. यह सुपरकार 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार 3.1 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 199 मील प्रति घंटा है. इसकी कीमत करीब 2.33 करोड़ रुपये है.

2025 McLaren Artura

  • मैकलारेन आर्टुरा कंपनी की एंट्री-लेवल सुपरकार है और यह पहली मैकलारेन है जिसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ट्विन-टर्बो V6 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर है, जो मिलकर 690 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करते हैं. खास बात यह है कि यह कार सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर 21 मील तक चल सकती है. इसकी कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपये है.

2025 Aston Martin DB12

  • एस्टन मार्टिन DB12 को कंपनी ने सुपर टूरर कहा है, क्योंकि इसमें मर्सिडीज-AMG से लिया गया ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 671 हॉर्सपावर और 590 lb-ft टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार 3.5 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 202 मील प्रति घंटा है. इसकी कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये है.

क्यों चुनें ये सुपरकार्स?

  • अगर आप सुपरकार का सपना देखते हैं लेकिन करोड़ों रुपये खर्च नहीं करना चाहते, तो 2025 के ये मॉडल्स आपके लिए एकदम सही विकल्प साबित हो सकते हैं. Bentley Continental GT Speed, Lamborghini Temerario, Ferrari Roma, McLaren Artura और Aston Martin DB12 जैसी कारें बाकी हाई-एंड सुपरकार्स की तुलना में थोड़ी सस्ती हैं, लेकिन परफॉर्मेंस और फीचर्स में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़तीं.

ये भी पढ़ें: 2 लाख की डाउन पेमेंट पर MG Windsor EV खरीदें तो कितनी बनेगी EMI? जानिए पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI