ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motor ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट को तेजी से मजबूत किया है. इसी कड़ी में कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV MG Windsor EV भी काफी चर्चा में है. किफायती कीमत और मॉडर्न फीचर्स वाली यह कार उन ग्राहकों को अट्रैक्ट कर रही है जो प्रीमियम EV सेगमेंट में बजट-फ्रेंडली विकल्प तलाश रहे हैं. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद हर महीने कितनी EMI देनी होगी.
MG Windsor EV की कीमत और ऑन-रोड कॉस्ट
- कंपनी ने MG Windsor EV के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये तय की है. वहीं दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 14.94 लाख रुपये बैठती है. इसमें 73 हजार रुपये इंश्योरेंस, 6300 रुपये RTO चार्ज और करीब 14,700 रुपये TCS शामिल हैं. इस तरह एक ग्राहक को कार घर लाने के लिए कुल 14.94 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI?
- अगर आप इस गाड़ी को खरीदते समय 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी की 12.94 लाख रुपये की राशि बैंक फाइनेंस करेगा. मान लें कि आपको यह कार लोन 9% ब्याज दर पर 7 साल (84 महीने) की अवधि के लिए मिलता है. ऐसे में आपको हर महीने लगभग 20,820 रुपये की EMI चुकानी होगी.
कुल कीमत कितनी पड़ेगी?
- 7 साल तक 20,820 रुपये की EMI देने के बाद आप लगभग 4.55 लाख रुपये एक्स्ट्रा इंटरेस्ट चुकाएंगे. यानी एक्स-शोरूम और ऑन-रोड कीमत जोड़कर इस कार की कुल लागत आपके लिए करीब 19.49 लाख रुपये हो जाएगी.
किनसे होगा मुकाबला?
- भारतीय बाजार में MG Windsor EV का सीधा मुकाबला अन्य इलेक्ट्रिक SUVs से होगा. इनमें प्रमुख रूप से Tata Curvv EV, Mahindra BE6 और Hyundai Creta EV शामिल हैं. स्टाइलिश डिजाइन, दमदार रेंज और किफायती EMI विकल्प इसे अपने सेगमेंट में मजबूत दावेदार बनाते हैं. अगर आप किफायती इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो MG Windsor EV एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI