पश्चिम बंगाल के हुगली में चोरों ने पूर्व दिग्गज तैराक बुला चौधरी के घर में सेंध लगाई और उनकी ट्रॉफी पर हाथ साफ कर दिया. उनकी ट्रॉफी कैबिनेट में कई सारे पुरस्कार थे, जिनमें 150 से ज़्यादा पदक और स्मृति चिन्ह जो उन्होंने अपने डेढ़ दशक से ज़्यादा के करियर में जीते थे.

2009 में उन्हें मिला पद्मश्री और दक्षिण एशियाई महासंघ (SAF) खेलों के 2 संस्करणों में जीते गए 10 स्वर्ण पदक भी चोरी हो गए. बुला चौधरी ने कहा कि उन्होंने (चोरों) ने मुझसे वे चीजें छीन लीं, जिनका उनके लिए कोई मूल्य नहीं है, लेकिन मेरे लिए वे अमूल्य हैं. बुला चौधरी ने कहा कि 1979 में जब मैंने 9 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धा शुरू की थी, से लेकर 1995 में सेवानिवृत्त होने तक, मैंने जो कुछ भी कमाया वह सब पदक थे और वो ही चोरी हो गए. 

7 महीनों में 2 बार हुई चोरी

बता दें कि सुंदर बाड़ी नाम के इस घर में यह तीसरी चोरी है. 2014 में सात महीनों के अंतराल में इस घर में दो बार चोरी हुई. तब गहने, स्मृति चिन्ह और एक एलईडी टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हुए थे. उन्होंने बताया कि वो आखिरी बार एक महीने पहले हिंदमोटर हाउस गई थीं और रविवार को फिर से वहां जाने वाली थीं.

बुला चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को उनके भाई डोलन को चोरी का पता चला, जब उन्होंने घर की सफाई के लिए दरवाजा खोला. चोरों ने घर के नल तक नहीं छोड़े वो भी ले गए.

पुलिस ने क्या बताया?

चंद्रनगर के पुलिस उपायुक्त अर्नब बिस्वास ने कहा कि सड़क के कोने पर स्थित यह घर लगभग एक महीने से बंद था. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि चोर कब अंदर घुसे. पुलिस को शक है कि इसमें दो लोग शामिल थे. पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों के साथ सीआईडी की एक टीम ने घर से सबूत इकट्ठा किए.

ये भी पढ़ें

Shashi Tharoor: 'भगवान 6 सप्ताह के अंतर से जन्म नहीं ले सकते', केरल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शशि थरूर ने क्या कहा?