Two-Wheelers Sales Report 2023: फरवरी 2023 में टू-व्हीलर्स की टोटल सेल की बात करें, तो ये 11,29,661 यूनिट्स की रही. जो पिछले साल यानि फरवरी 2022 (10,50,079 यूनिट्स) की तुलना में 7.6 प्रतिशत ज्यादा है. फरवरी 2023 में किस बाइक के कितने यूनिट्स की बिक्री हुई, इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.


फरवरी 2023 में बिकने वाले टू-व्हीलर्स- 



  • सबसे ज्यादा हीरो स्प्लेंडर की हुई कंपनी इसके 2,88,605 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.



  • बजाज अपनी बजाज पल्सर के 80,106 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.



  • हीरो की दूसरी बाइक एचएफ डीलक्स के 56,290 यूनिट्स की बिक्री हुई.



  • होंडा अपनी होंडा सीबी शाइन के 35,594 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.



  • टीवीएस अपाचे के 34,935 यूनिट्स की बिक्री हुई.



  • टीवीएस रेडर के 30,346 यूनिट्स की बिक्री हुई.



  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के 27,461 यूनिट्स की बिक्री हुई.



  • बजाज प्लेटिना के 23,923 यूनिट्स की बिक्री हुई.



  • यामाहा अपनी यामाहा एफजेड बाइक के 17,262 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.



  • रॉयल एनफील्ड अपनी दूसरी बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.


हीरो मोटरकॉर्प टू-व्हीलर्स सेल 


हीरो स्प्लेंडर ने अपना रुतबा बरकरार रखते हुए फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा 2,88,605 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर है. वहीं सभी मॉडल के साथ कंपनी 3,82,317 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. वहीं फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 33,1462 का था.


बजाज टू-व्हीलर सेल 


बजाज की बजाज पल्सर बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही. हालांकि इसकी बिक्री हीरो की स्प्लेंडर के मुकाबले 2 लाख यूनिट कम है. फिर भी 80,106 यूनिट्स की बिक्री के साथ फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में दूसरे नंबर पर रही. बजाज की एक और बाइक बजाज प्लेटिना 23,923 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवे नंबर पर रही.


यह भी पढ़ें- Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस


Kawasaki Vulcan S 2023: कहीं यही तो नहीं है वो बाइक, जिसका आप इंतजार कर रहे थे! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI