New Kawasaki Vulcan S: जापान की शीर्ष व्हीकल निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी वल्कन एस बाइक के 2023 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की इस बाइक को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड और बेनेली जैसी की बाइक्स के साथ होगा. आगे हम इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.


2023 कावासाकी वल्कन एस लुक


इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो, ये बाइक अपने मौजूदा मॉडल के समान ही है. जिसमें सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप, ऐरो शेप मिरर, 14-लीटर स्लोपिंग फ्यूल-टैंक, राइडर-ओनली सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक एलईडी टेललैंप, फ्रंट और बैक अलॉय-व्हील मौजूद हैं. इस बाइक का वजन लगभग 235 किग्रा, सीट की ऊंचाई 705एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 130एमएम है.




बाइक में मिलेगा 649cc का इंजन


नई कावासाकी वल्कन एस बाइक में 649cc 4-स्ट्रोक डीओएचसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 59.9hp की मैक्सिमम पावर और 6600rpm पर 62.4Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप-स्पीड लगभग 185 किमी/घंटे की है और इसका माइलेज करीब 16 किमी/लीटर तक का है.


कावासाकी वल्कन एस फीचर्स


सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है.




2023 कावासाकी वल्कन एस कीमत


2023 कावासाकी वल्कन एस को 7.1 लाख एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया गया है. वहीं घरेलू बाजार में इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 और बेनेली 502C जैसी बाइक से होगी.


यह भी पढ़ें :- सुरक्षित नहीं है मारुति ऑल्टो के10, ग्लोबल NCAP की टेस्टिंग में मिली सिर्फ 2 स्टार रेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI