नई दिल्लीः अगर आप बाइक के शौकीन हैं, तो आप कई तरह की बाइक्स के बारे में जानकारी रखते होंगे. आज आपको भारत की ऐसी बाइकों के बारे में बताएंगे, जो सबसे महंगी हैं. इन सभी बाइकों की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा हैं. इन बाइक का इंजन किसी कार जैसा दमदार होता है. इनकी स्पीड भी बेहद ज्यादा होती है. इनकी डिजाइन आकर्षक होने के साथ नई तकनीक पर आधारित होती है.


Ducati Panigale 1299 Superleggera


यह भारत की सबसे महंगी बाइक है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.12 करोड़ रुपए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में इस बाइक की 500 यूनिट ही मिलती हैं. इसका इंजन काफी हल्का और मजबूत होता है. इस बाइक का 1285CC का बेहद दमदार इंजन है. इस बाइक में 2 साल की माइलेज वारंटी भी दी जाती है.


BMW HP4 Race


बीएमडब्ल्यू की यह बाइक 85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) की है. इस बाइक का फ्रेम फुल-कार्बन फाइबर का बना होता है. यह 999CC के दमदार इंजन से लैस है. इसमें डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक और व्हीकल कंट्रोल सिस्टम होता है. यह खासतौर से रेसिंग के लिए बनाई गई है. इसके हर गियर के साथ स्पीड काफी तेजी से बढ़ती है.


2019 Kawasaki Ninja H2R


इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 72 लाख रुपए है. इस बाइक की टॉप स्पीड 400kmph है. यह दुनिया की सबसे पसंदीदा बाइकों में शुमार है. इसकी डिजाइन भी बेहद शानदार है. खास बात यह है कि यह बाइक ऐसी टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें बाइक पर हुए स्क्रैच ऑटोमैटिक तरीके से हील हो जाएंगे. इसका इंजन भी बेहद दमदार है.


Ducati 1299 Panigale R Final Edition


डुकाटी की यह दूसरी सबसे महंगी बाइक है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.18 लाख रुपए है. इस बाइक का फाइनल एडिशन पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी एडवांस है. इसमें टाइटेनियम की कनेक्टिंग रॉड लगी हैं और परफॉर्मेंस के मामले में अऩ्य बाइक से काफी बढ़िया है. यह बाइक भारत में तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी डिजाइन काफी जबरदस्त है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI