कार खरीदना जितना आसान लगता है उतना है नहीं. दरअसल रंग, डिजाइन और माइलेज के अलावा भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कार में कुछ जरूरी फीचर्स होते हैं जो कि सुविधा और सेफ्टी के लिहाज से जरूरी हैं. अगर आपकी कार में ये जरूरी फीचर्स नहीं है तो आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है.

एयरबैग्सएयरबैग्स बेहद जरूरी चीज है. कार की आगे वाली सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए तो यह बहुत जरूरी है. कार जब किसी चीज से टकराती है तो एयरबैग्स होने से आगे बैठे लोग डैश बोर्ड में टकराने से बचते हैं. इससे चोट की संभावना घट जाती है.

ऐंटी-लॉक ब्रेक सिस्टमएबीएस यह सुनिश्चित करता है कि तेजी से ब्रेक लगने पर गाड़ी के वील्स लॉक न हों. इसकी वजह से ड्राइवर गाड़ी का संतुलन नहीं खोता.

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टमसेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के जरिए बस एक बटन से सारे दरवाजे लॉक किए जा सकते हैं. यह फीचर भी बहुत काम का है.

रिवर्स पार्किंग सेंसर्सयह कार का बहुत जरूरी फीचर है. गाड़ी बैक करते वक्त जब किसी चीज के बेहद नजदीक आ जाती है तो गाड़ी के बैक साइड में लगे ये सेंसर्स ड्राइवर को साउंड के जरिए सावधान कर देते हैं. इससे किसी चीज से गाड़ी की टक्कर होने की संभावना नहीं रहती है.

अजस्टेबल स्टीयरिंग वील्सयह फीचर भी ड्राइविंग करते वक्त बहुत काम आता है. हाइट और अपने कंफर्ट के हिसाब से स्टीयरिंग अजस्ट करके आप थकान से बच सकते हैं. कई गाड़ियों के टॉप-एंड वैरियंट्स में स्टीयरिंग वील्स भी अजस्टेबल होते हैं.

डे/नाइट मिररइंटरनल रियर व्यू मिरर (IRVM) पीछे आ रही गाड़ी को देखने के लिए जरूरी है. कुछ ड्राइवर हर वक्त हाई बीम इस्तेमाल करते हैं इससे IRVM में चमक पैदा होने लगती है. IRVM में अगर डे-नाइट मिरर है तो इससे चमक ऐडजस्ट की जा सकती है.

ड्राइवर के साइड वन टच स्लाइड विंडोड्राइवर वाली विंडो में एक ऑटो अप-डाउन फीचर बहुत काम आता है. खासकर टोल प्लाजा पर यह काफी काम आता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI