Toyota Rumion Waiting Period: टोयोटा ने अगस्त 2023 में भारत में मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन लॉन्च किया था, जिसका नाम रुमियन रखा गया है. तब से, यह मॉडल बाजार में एमपीवी खरीदारों के बीच पॉपुलर बना हुआ है, जिसके कारण इस कार के लिए एक लंबा वेटिंग पीरियड भी दिया जा रहा है. 


कितना करना पड़ेगा इंतजार?


टोयोटा रुमियन को पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन में तीन वेरिएंट यानि एस, जी और वी में पेश किया गया है. इसलिए यदि आप रुमियन के गैसोलीन वेरिएंट को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसकी डिलीवरी के लिए बुकिंग के दिन से 28-32 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा. दूसरी ओर, यदि आप इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिलहाल ऐसा कर पाना संभव नहीं है क्योंकि बहुत ज्यादा बुकिंग के कारण कंपनी ने इसकी नई बुकिंग को अस्थाई तौर पर रोक दिया है. 


पॉवरट्रेन


टोयोटा रुमियन एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, यह इंजन मोटर पेट्रोल मोड में 103bhp/136Nm और CNG मोड में चलाने पर 87bhp/121Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जबकि केवल पेट्रोल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट का विकल्प भी मिलता है.


कीमत और मुकाबला


टोयोटा रुमियन एमपीवी की एक्स शोरूम कीमतें 10.44 लाख रुपये से 13.73 लाख रुपये के बीच है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस से होता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा रूमियन के समान पॉवरट्रेन, फीचर्स और प्लेटफार्म से लैस है और यह बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है. जबकि किआ, कैरेंस को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ पेश करती है. जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) जिसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम), जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है और एक 1.5-लीटर डीजल (116 PS/250 Nm) जो iMT गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें -


इलेक्ट्रिक MPV लाने वाली है मारुति सुजुकी, ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलेगी 550 Km की रेंज!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI